Bomb Threat to Schools : देश की राजधानी Delhi के कई प्रतिष्ठित स्कूलों (Schools) को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर ई-मेल भेजकर छह स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी दी गयी है।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें DPS, मॉडर्न स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और भटनागर इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल ने सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर और अमर कॉलोनी के DPS स्कूल ने 6 बजकर 35 मिनट पर ई-मेल देखा।
इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल पहुंची है और तलाशी शुरू की। हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं स्कूलों के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सभी स्कूलों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
धमकी भरे ईमेल में लिखी ये बातें
धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि, आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गये हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं।
बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त है। धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि हमें पता चला है कि 13 और 14 दिसंबर को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है। एक स्कूल में खेल दिवस को लेकर मार्चिंग हो रहा है।
धमकी देने वाले ने ई-मेल का जवाब देने और मांगों को पूरी करने की बात कही है। उसने ऐसा नहीं करने पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
चार दिन पहले भी 40 स्कूलों को मिली थी धमकी
बताते चलें 4 दिन पहले ही यानी 9 दिसंबर को भी दिल्ली के 40 नामी स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इस दौरान भी सभी स्कूलों को ईमेल के जरिये धमकी दी गयी थी।
इसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया था। धमकी देने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर (करीब 25 लाख) की डिमांड की थी।