Threat to Bomb Reserve Bank of India: दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद हड़कंप मच गया है।
RBI की आधिकारिक Website पर एक Email मिला है, जिसमें रूसी भाषा में धमकी दी गई है। मेल में दावा किया गया है कि वो RBI को बम से उड़ा देंगे।
Mumbai Police ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन (Mata Ramabai Marg Police Station) में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
6 नामी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली
RBI को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसी साल नवंबर में ही RBI के ग्राहक सेवा विभाग को एक धमकी भरा कॉल आया था।
कॉल सुबह 10 बजे के करीब आया था और धमकी देते वाले व्यक्ति ने कहा था कि वो लश्कर-ए-तैयबा का CEO है। इससे पहले आज ही दिल्ली के 6 नामी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली।
स्कूलों को Email के जरिए ये धमकी मिली। इसकी जानकारी लगने पर अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। Delhi Police ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।