झारखंड ATS को मिली बड़ी सफलता, क्रशर संचालक से 20 लाख रंगदारी मांगने वाले अपराधी गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

Extortion Criminals Arrest : झारखंड ATS की टीम ने 20 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगने वाले देवा गिरोह (Deva Gang) के अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर बड़ी सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अपराधियों को ATS ने Ranchi पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड निवासी और क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने उन्हें फोन कर 20 लाख रुपये की मांग की और जान से मारने की धमकी दी थी।

शिकायत के अनुसार, अपराधी ने फोन पर कहा, “तुम्हारा बच्चा संत थॉमस स्कूल, धुर्वा में पढ़ता है और तुम अंजली अपार्टमेंट में रहते हो। एक हफ्ते के अंदर 20 लाख रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो जान से मरवा दूंगा।”

पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी 

शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वे पिछले एक साल से टाटीसिलवे में क्रशर संचालन का व्यवसाय कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी मिली हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

सितंबर में भी उन्हें धमकी भरा फोन आया था, जिसके संबंध में उन्होंने सिकिदरी थाना में सनहा दर्ज कराया था।

Share This Article