Labour Death In Giridhi: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) की बनियाडीह स्थित CCL इकाई क्षेत्र में शनिवार को अवैध कोयला खनन के क्रम में चाल धंसने से एक मजदूर की मौत (Laborer’s Death) हो गई।
बताया गया कि घटना सुबह चार बजे के आसपास की है। मृतक मजदूर का नाम गुज्जर है। घटना की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी GS मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव भी पहुंचकर अवैध माइंस का जायजा लिया। इस बाबत PO ने बताया कि चर्चा है कि एक मजदूर दब गया है।
अवैध माइनिंग का हो रहा था संचालन
अभी पूरी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी चंद दिनों पहले ही इस खदान को भरा गया था। वहा मौजूद CCL के अन्य कर्मियों ने बताया कि इस खदान को जब भी भरने के लिए टीम पहुंचती है तो खदान संचालक के द्वारा धमकी भी दी जाती है।
इघर जानकारी मिलते ही सदर SDPO जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पहुंचे और छानबीन शुरू की है।
शुरुवाती जांच में पुलिस यह पता लगा रही है कि यहां पर अवैध माइनिंग (Illegal Mining) का संचालन हो रहा था। इस बीच घटना स्थल पर मौजूद झारखंड कोलियरी मजदूर युनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल , जेएमएम नेता Devsharan Das सहित अन्य नेताओ ने दोषी अवैध खदान संचालक को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है ।