Ramgarh News: रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार शराब दुकान के समीप कुएं से एक युवक का शव (Dead Body) पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। मृतक की पहचान बारलोंग गांव निवासी रथुलाल महतो के पुत्र Shyam Mahato (27) के रूप में हुई है।
रामगढ़ थाना प्रभारी Krishna Kumar ने बताया कि श्याम महतो शुक्रवार की रात अपने कुछ साथियों के साथ शराब पीने के लिए कोठार के सरकारी शराब दुकान के पास गया था।
पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो मौत कैसे हुई
रात में जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश परिजनों ने शुरू कर दी। दुकान से कुछ ही दूर पर खेत में स्थित कुएं से उसका शव बरामद हुआ। परिजन इसे सोची समझी हत्या करार दे रहे हैं।
साथ ही श्याम महतो को बुलाने वाले दोस्तों पर इस वारदात को अंजाम देने का संदेह जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि श्याम महतो की मौत कैसे हुई।साथ ही पूरे मामले की जांच -पड़ताल की जा रही है।