Prohibitory order near JSSC office : JSSC CGL परीक्षा 2023 के रिजल्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर 15 दिसंबर को राजधानी में 5 हजार अभ्यर्थी जुटने वाले हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक (CGL) परीक्षा आयोजित की थी। गत 4 दिसंबर को JSSC ने रिजल्ट भी जारी कर दी है।
इसके बाद राज्यभर में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया और परीक्षा व रिजल्ट में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए रिजल्ट को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
SDO ने निषेधाज्ञा का जारी किया आदेश
इस स्थिति को देखते Ranchi जिला प्रशासन सजग हो गया है।
सदर SDO उत्कर्ष कुमार ने JSSC कार्यालय के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा (Injunction) 14 दिसंबर की सुबह 05:30 बजे से लागू कर दी है।
20 दिसंबर के अपराह्न 8 बजे तक यह प्रभावी रहेगा।
बता दें कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 JSSC CGL के अंतर्गत अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का जांच कार्यक्रम 16 से 20 दिसंबर तक है।
निषेधाज्ञा के दौरान क्या रहेगी पाबंदी
किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।
किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
किसी प्रकार के हरवे हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
किसी प्रकार की बैठक, धरना, प्रदर्शन आदि या आमसभा का आयोजन करना।