Traffic police Server Down : रांची (Ranchi) की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) बेशक आजकल एक्टिव हो चुकी है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का तुरंत चालान (Challan) काटा जा रहा है।
चालान को ऑनलाइन जमा करने का सिस्टम भी है। लेकिन, अगर सर्वर डाउन (Server Down) रहेगा तो लोग आखिर चालान की राशि जमा कैसे करेंगे।
इस तरह की शिकायतें पिछले तीन-चार दिनों से मिल रही हैं।
इस मामले में ट्रैफिकSP कैलाश करमाली ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्या आने से परेशानी हो रही है। उसे ठीक कराने में विभाग के इंजीनियर लगे हुए हैं। एक-दो दिन में सर्वर ठीक कर लिया जाएगा। उसके बाद लोगों को परेशानी नहीं होगी।
नहीं काम कर रहा मोबाइल पर भेजा गया लिंक
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान मैसेज के रूप में दोपहिया वाहन मालिकों को उनके मोबाइल पर भेजा जा रहा है। जिनका भी चालान आ रहा है, वह जुर्माना (Fine) भर भी रहे हैं।
कई लोग चालान ऑनलाइन भरना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए जो लिंक मोबाइल पर आता है, वह काम नहीं कर रहा है।