JAC Exam Pattern : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इस बार यानी 2025 में भी पुराने पैटर्न (Old Pattern) पर ही मैट्रिक (Matric) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाएं आयोजित करेंगी।
पुराने पैटर्न के अनुसार ही 50 अंक की सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक इंटरनर एसेसमेंट या प्रैक्टिकट के लिए दिए जाएंगे।
नए पैटर्न में क्या था अलग
बताते चलें 2023 में यह निर्णय हुआ था कि 2025 में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 60 अंक सब्जेक्टिव, 20 अंक ऑब्जेक्टिव और 20 अंक आंतरिक मू्ल्यांकन या प्रायोगिक परीक्षा के लिए दिए जाएंगे।
लेकिन अब राज्य सरकार इसमें बदलाव करते हुए 2024 की तर्ज पर ही व्यवस्था जारी रखने की तैयारी कर रही है।
तीन-तीन मॉडल प्रश्न पत्र होंगे जारी
परीक्षा का शिड्यूल जारी होने के बाद इस महीने के अंत से जैक मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी करेगा।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए कम से कम तीन-तीन मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। इससे परीक्षार्थी स्कूलों में ही हल कर सकेंगे।
परीक्षा लेने के बाद JAC, CBSE और ICSE बोर्ड से पहले रिजल्ट देने की भी तैयारी में है।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 11 फरवरी या 13 फरवरी 2025 से शुरू हो सकती हैं। वहीं परीक्षाएं मार्च तक चलेगी।