Delhi and Srinagar Train: नई दिल्ली से कश्मीर को जोड़ने वाले 271 KM लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला (Udhampur-Srinagar-Baramulla) का काम लगभग पूरा हो चुका है। एक दिन पहले ही यह काम पूरा हुआ है।
इस प्रोजेक्ट के आखिरी चरण में इस ट्रैक का टावर वैगन को चलाकर ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद जनवरी 2025 से ट्रेन सेवा (Train Service) शुरू करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी से ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। अभी नई दिल्ली से कटरा तक Vande Bharat Train चलाई जा रही है। अब दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इस ट्रैक पर 24 घंटे काम चल रहा था, जो अब पूर्ण हो चुका है।
ट्रेन में AC 3 AC 1 कोच होंगे
नॉर्दर्न रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार 800 किलोमीटर का यह सफर 13 घंटे में पूर्ण होगा। किराया 2000 रूपये से लेकर 4000 रूपये के बीच में होगा। जो नई ट्रेन संचालित होगी। इसके 11 स्टॉपेज होंगे।
नई दिल्ली से अंबाला, कैंट, लुधियाना, पठानकोट, जम्मू तवी, कटरा,सवालकोट, बनिहाल, काजीकुंड, अवंतीपुरा, श्रीनगर और अंतिम स्टेशन बारामूला होगा। इस ट्रेन में AC 3 AC 1 कोच होंगे। ट्रेन में गर्म पानी के टैंक भी रखे जाएंगे।
ट्रेन में स्लीपर कोच लगाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। अभी हवाई जहाज का किराया 5000 से लेकर 12000 रूपये तक होता है। जो रेल सफर में अधिकतम 4000 होगा।
Northern Railway का मानना है, इस ट्रेन के चलने के बाद श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर और जम्मू कश्मीर तक की यात्रा करेंगे। इससे जम्मू कश्मीर का पर्यटन बड़ी तेजी के साथ बढ़ेगा।
अभी जम्मू से श्रीनगर जाने के लिए 6 घंटे का समय कार से लगता है। ट्रेन शुरू हो जाने के बाद जम्मू कश्मीर का बड़ी तेजी के साथ पर्यटन बढ़ेगा।