Akhilesh Yadav On Sambhal Case: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि संभल मामले (Sambhal Case) में हमें ये देखना होगा कि किन परिस्थितियों में वो मंदिर कहां निकल रहा है। वो पहले किसका घर था।
इसलिए मैंने कहा कि हमें खोदना नहीं है। क्योंकि खोदने वाले लोग देश का सौहार्द्र खोद देंगे। हमें नया भारत बनाना है। इसलिए हमें अभी खुदाई नहीं करनी है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हमें खुदाई नहीं करनी है, बल्कि नए रास्ते बनाने होंगे। क्योंकि ये लोग PDA की ताकत से घबराए हुए हैं। जितना PDA एकजुट होगी, BJP उतनी अधिक कमजोर होगी और इसके बाद वो बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक पॉलिटिक्स करेगी।
उन्होंने संभल में मंदिर मिलने के मामले पर ये स्पष्ट किया कि हमें वहां ये देखना होगा कि वहां पहले कौन रहते थे। आगे अखिलेश ने आगे बातची के दौरान फिर से संभल का पुराना मुद्दा उठाया।
जब संभल जिले में 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे।
घायलों में पुलिसवाले भी शामिल थे। इस मामले में समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी मामला दर्ज हुआ था।
हमलोगों को सरकार ने संभल नहीं जाने दिया…
इस पर अखिलेश ने कहा कि नवंबर में संभल में क्या हुआ था। क्या कोई सर्वे के बहाने कहीं इतना ज्यादा माहौल खराब किया जा सकता है।
संभल में जो हुआ वो प्रशासन की नाकामी थी। जब कभी भी संभल मामले की जांच होगी तो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे। वहां जो जानें गईं हैं वो अधिकारियों की वजह से गई है, सरकार की वजह से गई है।
हमलोगों को सरकार ने संभल नहीं जाने दिया। हमलोग वहां जाकर सिर्फ लोगों का दुख-दर्द बांटेंगे। एक टीवी कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि यूपी में कई ऐसे जगह हैं, जहां खुदाई वाला मामला आगे बढ़ सकता है।
ऐसे में आने वाले समय में ये मुद्दे अगर तेज रफ्तार पकड़ते हैं तो आप क्या करेंगे। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी गाड़ी ऑटोमोटिक गियर पर समाजिक न्याय (Social justice) के रास्ते पर चल देगी। हमारे समाजवादी लोग और तेजी से एक्सलेटर दबाएंगे। ये एक्सलेटर होगा PDA परिवार।