Accused of Molesting School Girls: रविवार की रात में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोपी फिरोज अली (Firoz Ali) पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय (DSP Prakash Soy) के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उसे लोअर बाजार इलाके से अरेस्ट किया। फिरोज अली है हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है।