Students Reached JSSC office: सोमवार को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) के कार्यालय में एक और CGL एग्जाम के सफल अभ्यर्थियों (Successful Candidates of CGL Exam) का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है, तो दूसरी ओर असफल विद्यार्थी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
इन पर लाठीचार्ज (Lathicharge) की सूचना है। JLKM नेता देवेंद्र महतो प्रदर्शनकारी छात्रों की अगुवाआई कर रहे थे। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
लाठीचार्ज में कई छात्र घायल
बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान कई छात्रों को चोट लगी है। हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि JSSC कार्यालय (JSSC Office) के एक किलोमीटर के बाद हम सभी विरोध कर रहे हैं। वो भी पुलिस को नहीं पच रहा है। प्रशासन ने JSSC कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू की है।
देवेंद्र महतो को जल्द रिहा करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों कहना है कि हम सबके साथ बर्बरतापूरण रवैया सरकार अपना रही है। साथ ही सरकार को प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि हमारे नेता देवेंद्र महतो (Devendra Mahato) को पुलिस ने जल्द ही नहीं छोड़ा तो पूरा झारखंड जलेगा। जोरदार आंदोलन होगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।