Jairam Mahato’s Party Accused of Foreign Funding: पश्चिम बंगाल के राहुल बनर्जी ने डुमरी विधायक जयराम महतो (Jairam Mahato) की पार्टी पर विधानसभा चुनाव में विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया है। अब इस मामले में इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया ने संज्ञान लिया है।
चुनाव आयोग ने बोकारो डीसी को लिखा पत्र
जानकारी के अनुसार, आयोग ने बोकारो DC को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी (Rahul Banerjee) ने Email के जरिए राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (Jharkhand Democratic Revolutionary Front) ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान विदेशी फंडिंग के माध्यम से पैसा मंगाया था। यह पैसा सऊदी अरब से मनाया गया था।
यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है। Email में QR Code और भेजी गयी राशि की जानकारी दी गई है। पैसा भेजने वाले का नाम भी बताया गया है। अतः तत्काल कार्रवाई की जाए।