Firoz Ali Arrested: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी (Teasing Girl Students) करने के गिरफ्तार आरोपित फिरोज अली उर्फ सुग्गा को सोमवार को जेल भेज दिया गया। वह हिंदपीढ़ी के नाला रोड का रहने वाला है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपर बाजार स्थित राजकीयकृत श्री शिव नारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने स्कूटी सवार अधेड़ व्यक्ति के सोनार गली के आसपास स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़, गंदी बात तथा गलत तरीके से छूने के संबंध में आवेदन दिया था।
सूचना देने पर पुलिस ने इनाम देने की की थी घोषणा
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित फिरोज अली (Firoz Ali) को लोअर बाजार इलाके के चर्च रोड से रविवार रात गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि आरोपित के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की थी। इस छेड़खानी मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था।
मुख्यमंत्री ने Ranchi Police को आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया था। मामले में IG, DIG और ASP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपित को पकड़ने का निर्देश दिया था।