Cow Smuggling Investigation: कुछ दिन पहले राजधानी रांची में गो तस्करी (Cow Smuggling) की मिली शिकायत के आधार पर DGP Anurag Gupta ने CID को जांच का आदेश दिया था।
जानच चल ही रही थी कि इसी बीच जिस पर आरोप लगाया था गया था, उसने आरोप लगाने वाले पक्ष पर DGP को आवेदन देकर उसे बदनाम करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अब दोनों पक्षों के आरोप DGP तक पहुंच चुके हैं।
बता दें कि लोअर बाजार थाना के बशीर कुरैशी ने कुरैशी मोहल्ले के तौफीक कुरैशी और उनके सहयोगियों पर गो तस्करी का आरोप लगाया था और CID इसी मामले की जांच कर रही थी।
यह भी आरोप लगाया था कि आरोपी के पास हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित का अवैध कारोबार करते हैं। इसके उपरांत DGP ने CID को जांच का आदेश दिया।
और इससे संबंधित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) को सौंपने को कहा है। इसके बाद अब कुरैशी मोहल्ला, गुदड़ी के तौफीक कुरैशी ने DGP को ज्ञापन देकर उन्हें और सहयोगी को गो तस्करी के झूठे आरोप मे बदनाम करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच एवं करवाई करने की मांग की है।
पहले पक्ष पर लगाया झूठी शिकायत का आरोप
आवेदन मे कहा गया है कि असामाजिक तत्वों ने उनको,उनके परिवार एवं सहयोगी नाजीम अली के विरुद्ध गो तस्करी की झूठा शिकायत DGP के समक्ष किया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है।
वे जीविका के लिए उक्त पते पर एक खटाल चलाते हैं। उनको बदनाम करने वाले लोग, जैसे- बशीर क़ुरैशी, कौशर क़ुरैशी,जहांगीर कुरैशी,गुलाब कुरैशी ये सभी खुद ही गो तस्करी का काम करते हैं। साथ ही ये सभी प्रतिबंधित मांस के अवशेष की सप्लाई मुजीब कुरैशी को करते हैं।
फरहाद कुरैशी की मदरसा बस्ती लापुर,जिला-लोहरदगा स्थित “M/S Jharkhand Organic and Fertilizer” नामक फैक्ट्री मे सप्लाई किया जाता है।
हथियार दिखाकर डराने का भी आरोप
आवेदन में यह भी बताया गया है कि कांटाटोली निवासी मुजीब कुरैशी द्वारा लाइसेंसी हथियार दिखाकर उन्हें हमेशा डराया धमकाया भी जाता है।
चूंकि उनका उन लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा है। रांची न्यायालय में मामला लंबित है। इस कारण दुर्भावना से ग्रसित होकर बशीर कुरैशी (Bashir Qureshi) द्वारा उनके विरुद्ध गलत तरीके से झूठा आरोप लगाकर DGP के समक्ष उनके विरुद्ध शिकायत की गई है।
अब दोनों पक्षों की होगी जांच
जब पुलिस मुख्यालय के पास दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गो तस्करी सहित कई आरोप लगाया है, अब पुलिस दोनों पक्षों की जांच करेगी ओर आरोपियों पर कड़ी करवाई की जाएगी।