JSSC CGL Paper Leak : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में कथित पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर आज मंगलवार को Jharkhand High Court में सुनवाई होनी है।
याचिकाकर्ता प्रकाश कुमार और अन्य ने परीक्षा को रद्द करने और मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। आज चीफ जस्टिस MS रामाचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित झारखंड CGL परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा हो गया है।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी CBI को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बीच विरोध प्रदर्शन
बताते चलें परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए सोमवार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस बीच परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को नामकुम स्थित JSSC कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathi Charge) भी किया साथ ही JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।