Road Accident In Giridhi: गिरिडीह जिले के सरिया थाना इलाके के सोनासिति पुल के समीप हुए सड़क हादसे (Road Accident) में मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गयी।
दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे। सरिया थाना पुलिस (Sariya police station) ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया है।
बताया गया है कि मृतकों में रोहित पासवान (30) सरिया के कंचनपुर गांव का रहने वाला था और मोहन पासवान (28) धनवार थाना इलाके के राजूडीह गांव का रहने वाला था।
दोनों एक ही बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सोनासीटी पुल (Soncity Bridge) के समीप बाइक एक गड्ढे में जा गिरी। गड्ढा बड़ा होने के कारण दोनों बाइक के साथ गिर पड़े, जिससे दोनों की मौत हो गईं। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद सिंह भी बगोदर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।