हजारीबाग में एक-एक उपभोक्ता के घर से केरोसिन वापस लेंगे डीलर

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: सदर प्रखंड के चुटियारो गांव में शनिवार को पुनः किराेसिन से विस्फोट की घटना हुई।

इस संबंध में सदर एसडीओ विद्या भूषण प्रसाद ने कहा कि घटना की पुनरावृत्ति होना बेहद दुखद है।

पूर्व की घटना के बाद तेल वितरण पर रोक लगाने के साथ वितरित हो चुके तेल का उपयोग नहीं करने के संबंध में डीलरों से अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इतला देने के लिए कहा गया था।

इसके बावजूद घटना हो गई। एसडीओ ने कहा कि आर्मी ट्रेडिंग कंपनी से उठाव कर वितरित किए तेल को एक-एक उपभोक्ता के घर से जाकर वापस लेना ही उपाय बचा है।

यह काम आर्मी ट्रेडिंग कंपनी से तेल का उठाव करने वाले सभी 38 डीलरों से जुड़े उपभोक्ताओं के यहां करना पड़ेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए आईओसीएल के डीजीएम और डीएसओ, एमओ को विशेष हिदायत के साथ लगाया जा रहा है।

Share This Article