Illegal Animal Trafficking Busted: लातेहार जिले के चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र के लुकुइया मोड़ के समीप सोमवार की रात वाहन जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने अवैध रूप से पशु ले जा रहे एक कंटेनर को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है।
30 भैंस लदी हुई पाई गईं
जांच के दौरान कंटेनर में 30 भैंस लदी हुई पाई गईं। परिवहन दस्तावेजों की मांग पर चालक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने कंटेनर को जब्त कर लिया और चालक प्यारे खान उर्फ राजू (शेरघाटी, बिहार) को गिरफ्तार कर चंदवा थाना के हवाले कर दिया।
पुलिस इंस्पेक्टर रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि जब्त किए गए पशुओं (Animal) को ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस जब्त पशुओं और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी है।