Jairam Mahto on Foreign Funding : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) और उसके केंद्रीय अध्यक्ष Jairam Mahto महतो की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं, क्योंकि झारखंड विधानसभा चुनाव में उन पर फॉरेन फंडिंग (Foreign Funding) का आरोप है और इसकी जांच का आदेश राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के. रवि कुमार ने Bokaro की DM को दे दिया है।
इस संबंध में जयराम महतो ने एक बातचीत में कहा है कि फंडिंग की बात सही है, लेकिन यह विदेशी फंड नहीं है। एक प्रकार की मदद है।
यह सभी जानते हैं कि हमारे देश के लोग कई अन्य देशों में रहते हैं। अगर उन्होंने सहायता के रूप में हमारी मदद की है, तो इसमें गलत क्या है।
मुझसे जलने वालों ने की शिकायत
जयराम ने विश्वास के साथ कहा कि मेरे अनेक मित्र और गांव के लोग कुवैत, मलेशिया, ट्यूनेशिया, सऊदी अरब समेत अन्य देश में रहते हैं।
उन्हीं लोगों ने मिलकर मदद की है किसी ने ₹500 तो किसी ने ₹10000 की मददी है। मुझे और मेरी लोकप्रियता से जलने वाले लोगों ने शिकायत की है।
मैं जांच के लिए तैयार हूं। चुनाव आयोग की टीम आए और जांच कर लें। मैं अपने और अपनी पार्टी के सारे खातों को सार्वजनिक कर दूंगा।