Minor Lovers Attempt Suicide : दुमका (Dumka) जिले के सरैयाहाट थानांतर्गत हरलाटांड़ स्टेशन से करीब आधे किलोमीटर दूर एक नाबालिग प्रेमी जोड़े (Minor Lovers) ने मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रेन के आगे आकर कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मृतक युवक मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह अपने नाना के घर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रह कर पढ़ाई कर रहा था।
जबकि नाबालिग लड़की सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ही एक गांव की बताई जा रही है।
कई टुकड़ों में कटकर पटरी पर बिखरा शव
इस संबंध में जानकारी के अनुसार देवघर-गोड्डा रेलखंड में देवघर से गोड्डा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर दोनों ने खुदकुशी की है।
ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शव कई टुकड़ों में कटकर क्षत विक्षत हो गए थे।
घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन के कर्मियों ने सरैयाहाट थाना की पुलिस को दी। जिसके बाद सरैयाहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए PJMCH भेज दिया।
ट्यूशन में हुआ एक दूसरे से प्यार
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग एक साथ स्कूल और ट्यूशन में पढ़ाई करते थे। दोनों की दोस्ती ट्यूशन सेंटर में पढ़ाई के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को भी लग चुकी थी। दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे। जिस वजह से दोनों के परिजनों ने विरोध भी जताया था। इधर प्रेमी युगल शादी के लिए उतावले थे।
जिसके बाद परिवार वालों के विरोध करने पर दोनों ने एक साथ जान देने की ठान ली और पैसेंजर ट्रेन के सामने आए गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।