Student leader Devendra Mahato: मंगलवार को छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो (Devendra Nath Mahato) पैर में दर्द की शिकायत लेकर Sadar Hospital पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। भर्ती होने के बाद डाक्टरों ने स्लाइन चढ़ाया और दर्द निवारक दवाएं दी।
30 घंटे बाद हिरासत से Sadar Hospitalहुई थी रिहाई
मालूम हो कि देवेंद्र CGL परीक्षा रद करने की मांग को लेकर JSSC कार्यालय का घेराव करने अन्य छात्रों के साथ सोमवार को गए थे।
जहां पुलिस ने उनकी पिटाई करते हुए हिरासत में लिया और करीब 30 घंटे बाद मंगलवार को उन्हें छोड़ दिया। जिसके बाद वे अपना इलाज करवाने सदर अस्पताल पहुंचे।
सीओ के बयान पर दर्ज हुआ था केस
बताते चलें कि नामकुम थाने में अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह के बयान पर देवेंद्र नाथ महतो और सौ अज्ञात लोगों पर केस हुआ है।
कमल किशोर (Kamal Kishore) ने पुलिस को बयान दिया है कि देवेंद्र नाथ महतो सौ अज्ञात लोगों को लेकर JSSC कार्यालय की ओर जा रहा था। सभी पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे। मौके पर भीड़ उग्र होने लगी। आरोपितों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया।
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा वाहन में लगे Loudspeaker से निषेधाज्ञा की जानकारी दी जा रही थी। उसी दौरान देवेंद्र नाथ महतो और 100 अज्ञात लोगों के द्वारा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए सदाबहार चौक के पास उग्र होकर बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया गया। संतोष कुमार समेत कई जवान जख्मी हो गए थे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए देवेंद्र को हिरासत में लिया गया था।