DC Manjunath Bhajantri Came Face to Face with the people: मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर (DC) डीसी मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) ने अपने कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान शहर और गांव के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने DC को समस्याएं सुनाई। टाना भगत का एक प्रतिनिधिमंडल भी DC से मिलने पहुंचा।
पेंशन की समस्याओं को दूर करने की मांग की
उन्होंने आवास सहित पेंशन की समस्याओं को दूर करने की मांग की। DC ने उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया।
इस दौरान जिला परिषद, वार्ड पार्षद, उप मुखिया ने भी मुलाकात कर उनके समक्ष कई मांगों को रखा। मुखिया द्वारा ग्राम सभा नही कराने, कार्यसमिति की बैठक (Working Committee Meeting) नहीं होने की बात की जानकारी दी।