Fire broke out Due to Short Circuit: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड की दुर्गापुर पंचायत के बड़काटांड़ में आज बुधवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट तार में र्शार्ट सर्किट (Short Circuit) होने से खलिहान में आग लग गयी।
इस आगलगी की घटना में गीता देवी के खलिहान में रखा करीब 100 मन धान जल कर राख हो गया जिससे 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।
ग्रामीण बिनोद कुमार महतो ने घटना की सूचना पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री Yogendra Prasad को दी है। जिसके बाद मंत्री योगेंद्र ने कसमार सीओ को पीड़ित किसान को मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सनातन महतो, बिनोद महतो, संदीप कुमार महतो, संतोष महतो, हितलाल महतो, महेश महतो, नारायण महतो समेत कई लोगों ने खलिहान पहुंचकर घटना की जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की।