Murder Cases of Policemen: लातेहार जिले के चंदवा क्षेत्र में 22 नवंबर 2019 को हुए नक्सली हमले में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले (Policeman Murder Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है।
गुमला जिले के ऊपर कुल्ली गांव निवासी रंथू उरांव उर्फ गुरुचरण (45) को NIA ने गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
NIA ने बुधवार को आरोपी से पूछताछ शुरू की। विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की कोर्ट ने NIA को तीन दिन की रिमांड की अनुमति दी है। रिमांड खत्म होने के बाद 21 दिसंबर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
घात लगाकर किया गया था हमला
बताते चलें 22 नवंबर 2019 की रात लातेहार जिले के चंदवा क्षेत्र में नक्सलियों ने चंदवा थाना में तैनात SI सुकरा उरांव और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर घात लगाकर हमला किया था।
इस हमले में चारों पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। घटना के अगले दिन, 23 नवंबर को चंदवा थाना (Chandwa police station) में मामला दर्ज किया गया।
इस केस को 2020 में NIA ने अपने अधीन ले लिया। रंथू उरांव को इस मामले में मुख्य आरोपी माना गया है। एनआईए के ASP ने कोर्ट में चार दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने तीन दिन की ही मंजूरी दी।