पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, ट्रेन में मची अफरा-तफरी

Central Desk
2 Min Read

Fire in Train : बिहार (Bihar) के डुमरांव रेलवे स्टेशन (Dumraon Railway Station) पर बुधवार की रात पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22972) की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग (Fire) लग गई।

बोगी में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज स्टेशन से रात 1:02 बजे गुजर रही थी। स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बोगी के निचले हिस्से में आग की लपटें देखी और तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

जिसके बाद ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रोककर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन को बांद्रा के लिए रवाना किया गया।

आग बुझाने के लिए पानी का नहीं किया गया इस्तेमाल 

फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग बोगी के LHB कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया ताकि चक्के और कूलेंट के जाम होने का खतरा न हो।

आग बुझाने के लिए विशेष एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का उपयोग किया गया। पहले आग को बाहर से काबू में किया गया और फिर चक्के के अंदर से बुझाया गया।

जांच के आदेश

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के दौरान जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया।

अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टलने की बात कही है। यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा और ट्रेन तीन घंटे बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Share This Article