Uday Sao Murder Case: हजारीबाग कटकमदाग प्रमुख के पति उदय साव की हत्या (Uday Sao’s murder) जमीन को लेकर हुई थी। सदर SDPO अमित आनंद ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि उदय साव की हत्या की साजिश उसके पार्टनर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबाडीह मेरू निवासी संतोष कुमार मेहता ने रची थी।
राहुल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
पुलिस ने संतोष के अलावा हत्या के लिए रेकी करनेवाले दो युवकों लौहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई निवासी निरंजन यादव और चतरा गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक निवासी राहुल पासवान (Rahul Paswan) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या के आरोप से बचने के लिए घटना के दिन संतोष अपने पार्टनर उदय साव की पत्नी को शैक्षणिक कार्य के लिए लेकर रांची चला गया था।