Opium Cultivation: खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में अफीम की खेती (Opium Cultivation) के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न इलाकों में 52 एकड़ खेत में लगी पोस्ते की खेती (Poppy cultivation) को नष्ट किया गया। लाठी-डंडों के अलावा ट्रैक्टर से अफीम की फसल को रौंदकर नष्ट किया गया।
पुलिस के जरिये जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुरहू थाना के बरटोली में लगभग 15 एकड़, अड़की थाना के हूंठ और आसपास के इलाकों में 25 एकड़, गीतिलबेडा में 3.5 एकड़, साइको थाना के रूताडीह में 3.5 एकड़, मरांगहदा के हाबुइडीह में पांच एकड क्षेत्रफल में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया।
ग्राम कुंजियांबा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
वहीं दूसरी ओर अफीम की अवैध खेती के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को ग्राम कुंजियांबा में फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का आयोजन किया गया।
मौके पर 500 से अधिक लोगो के बीच अवैध अफीम के संबंध में कानूनी पहलू और होनेवाले नुकसान, सड़क सुरक्षा, डायल 112, डायन प्रथा के बारे में जानकारी दी गई और उनसे आह्वान किया गया कि वे अफीम की खेती से हर हाल मे दूर रहें।