MANREGA 600 Crore Pending : केंद्र पर कोल रॉयल्टी (Coal Royalty) के Jharkhand के 1.36 करोड़ लाख करोड रुपए बकाया होने के मामले के बीच राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री Deepika Pandey Singh ने दावा किया है कि 600 करोड रुपए MANREGA के भी केंद्र पर बकाया हैं।
ग्रामीण विकास हो रहा प्रभावित
मंत्री ने केंद्र से इस राशि को देने की मांग की है। कहा है कि इस राशि के अभाव में ग्रामीण इलाकों में विकास का काम बाधित हो रहा है।
मजदूरों का भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चलाने में परेशानी हो रही है। इस पैसे की वसूली के लिए JMM ने भी आवाज उठाई है।
राज्य के वित्त मंत्री ने 1.36 लाख करोड़ लौटने की उठाई है मांग
गौरतलब है कि झारखंड के वित्त मंत्री Radha Krishna Kishore और झारखंड के वित्त सचिव प्रशांत कुमार ने Rajasthan के जैसलमेर में केंद्र के 2025-26 की प्री-बजट बैठक (Pre Budget Meeting) में कोल रॉयल्टी के बकाए का भुगतान करने की आवाज उठाई है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 2 दिवसीय बैठक शनिवार को समाप्त हो गई।