Murder in Palamu : रविवार को पलामू (Palamu) जिले के हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान 25 साल की पूजा कुमारी के रूप में हुई है।
तत्काल फरार हो गए दोनों अपराधी
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो लोग नर्तकी मोहल्ला पहुंचे। उन्होंने फोन कर पूजा को घर से बाहर बुलाया। पूजा घर से बाहर आई तो बाइक सवार दोनों अपराधी उससे बातें करने लगे।
इसी बीच एक अपराधी ने पूजा के सिर में गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले और पूजा कुमारी को उठाकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचकर युवती को मृत घोषित कर दिया।
कई लोगों से हुई पूछताछ, कई आरोपी अरेस्ट
घटना के बाद SDPO एस मोहम्मद याकूब ने आसपास के CCTV को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को अपराधियों का सुराग लग गया।
पुलिस ने हत्याकांड में कई आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। घटना के संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी की हत्या हुई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।