JSSC CGL Successful Candidates meet CM : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की CGL परीक्षा में कथित गड़बड़ी और धांधली के आरोपों के बीच आज सोमवार को सफल अभ्यर्थियों का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री Hemant Soren से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचा।
वहीं दूसरी ओर, बड़ी संख्या में अन्य सफल अभ्यर्थी Ranchi के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका (Bapu Vatika) में जमा होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं।
झारखंड हाई कोर्ट ने रिजल्ट पर लगाई रोक
दरअसल, परीक्षा के फाइनल रिजल्ट पर Jharkhand High Court ने रोक लगा दी है, वहीं अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले ही पूरा हो चुका है। इस स्थिति में अभ्यर्थियों में गहरी नाराजगी और असमंजस का माहौल है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे अभ्यर्थियों के डेलिगेशन ने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं। उन्होंने फाइनल रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।