MahaKumbh Mela Special Train from Ranchi : 12 वर्षों के बाद प्रयागराज (Prayagraj) में Mahkumbh Mela का आयोजन किया जा रहा है।
बताते चले महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी।
इस मेले में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयारीयां की जा रही है।
वहीं महाकुंभ मेले के अवसर पर ट्रेनों (Trains) में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची–टूण्डला–रांची (ट्रेन संख्या 08067/08068) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का ऐलान किया है।
19 जनवरी को रांची से करेगी प्रस्थान
ट्रेन संख्या 08067 रांची–टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को रांची से प्रस्थान करेगी (केवल 01 ट्रिप)। इस ट्रेन का रांची प्रस्थान 10:30 बजे, मूरी आगमन 11:38 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:55 बजे प्रस्थान 13:00 बजे, गोमो आगमन 14:05 बजे प्रस्थान 14:10 बजे, गया आगमन 16:10 बजे प्रस्थान 16:15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 19:45 बजे प्रस्थान 19:55 बजे, प्रयागराज आगमन 23:10 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, गोविन्दपुरी आगमन 02:00 बजे प्रस्थान 02:05 बजे एवं टूण्डला आगमन 06:30 बजे होगा।
20 जनवरी को टूण्डला से करेगी प्रस्थान
ट्रेन संख्या 08068 टूण्डला–रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को टूण्डला से प्रस्थान करेगी (केवल 01 ट्रिप)। इस ट्रेन का टूण्डला प्रस्थान 16:20 बजे, गोविन्दपुरी आगमन 20:00 बजे प्रस्थान 20:05 बजे, प्रयागराज आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:10 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 05:20 बजे प्रस्थान 05:30 बजे, गया आगमन 08:40 बजे प्रस्थान 08:45 बजे, गोमो आगमन 11:25 बजे प्रस्थान 11:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 12:50 बजे, मूरी आगमन 13:50 बजे प्रस्थान 13:52 बजे और रांची आगमन 15:50 बजे होगा।
इन ट्रेनों में LCRD का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 3-टियर ईकानमी के 04 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 18 कोच होंगे।