Girl Death due to Burning : सिमडेगा (Simdega) जिले के मरियमपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अलाव की चिंगारी से झुलसकर एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत (Death) हो गई। मृतक बच्ची की पहचान प्रिंसी टेटे के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गांव के लोग अलाव ताप रहे थे। इस दौरान मासूम प्रिंसी टेटे भी अलाव के पास बैठी थी।
कुछ देर बाद सभी लोग वहां से चले गए, लेकिन प्रिंसी वहीं बैठकर खेल रही थी इसी दौरान अचानक खेल-खेल में बच्ची के कपड़ों में आग (Fire) लग गई।
आग की लपटों में घिरी प्रिंसी चिल्लाने लगी, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते, वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। इधर प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों से ठंड के दौरान अलाव के पास बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है।