झारखंड

झारखंड के 8000 पारा शिक्षकों को अब तक नहीं मिली नवंबर की सैलरी, जानिए कारण…

Para Teachers News : यह दुखद है कि Jharkhand के तकरीबन 8000 सहायक अध्यापकों यानी पारा शिक्षकों (Para Teachers) को नवंबर महीने की सैलरी (Salary) अब तक नहीं मिली है।

बताया जाता है कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि अभी तक प्रोविडेंट फंड ऑफिस में उनका UAN नंबर नहीं बना है। अभी यह प्रक्रिया जारी है। इस कारण वेतन नहीं मिल सका है।

45000 पारा शिक्षकों को मिल चुका है वेतन 

जिन 45000 पारा शिक्षकों का यूएन नंबर बन गया है, उनका भुगतान हो चुका है। EPFO में उनके वेतन से कटौती भी हो चुकी है।

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की मानें तो सभी जिलों को अविलंब UAN नंबर जेनरेट किए जाने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।

UAN नंबर जेनरेट नहीं होने पर इस सप्ताह ऐसे पारा शिक्षकों को बिना EPF कटौती के नवंबर का मानेदय का भुगतान होगा।

आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा संबंधी बैठक 

इधर सोमवार को  जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के साथ सोमवार को मीटिंग की।

DSE ने सभी को आठवीं प्री बोर्ड परीक्षा, प्रोन्नति से संबंधित मामले व स्पीक रांची कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए काम करने के लिए निर्देश दिया या।

जनवरी में पहली बार होने जा रही प्री बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को तैयारी करने को कहा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker