Fire in Goods Train : पलामू (Palamu) में पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मदगंज स्टेशन (Mohammadganj Station) पर आज बुधवार की सुबह करीब 7 बजे कोयले (Coal) से लदी एक मालगाड़ी (Goods Train) के 7वें डिब्बे में अचानक आग (Fire) लग गई।
जिसके बाद स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर अमरीश भारतीय ने तुरंत आग की सूचना मालगाड़ी चालक को दी और ट्रेन को तत्काल रोका गया।
स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही की सूझबूझ से समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
आग पर काबू पाने के बाद प्रभावित डिब्बे को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया और पूरी ट्रेन की गहन जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।