Under Water Drone in Maha Khumbh Mela : महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के तहत बुधवार को अंडरवाटर ड्रोन (Under Water Drone) का सफल परीक्षण किया गया।
प्रयागराज (Prayagraj) SP राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि इस बार मेला सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण किया गया, जिसका इस्तेमाल जल पुलिस और पीएसी द्वारा किया जाएगा।
कैसे काम करेगा अंडरवाटर ड्रोन?
एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया, “यह ड्रोन पानी के अंदर किसी व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु की पहचान करने में सक्षम है। इसे जरूरत के हिसाब से कभी भी तैनात किया जा सकता है। इससे जल निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।”
50 हजार जवानों की तैनाती
महाकुंभ मेला 2025 की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है। मेला क्षेत्र में 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
इसके अलावा आतंकी खतरे, साइबर हमलों, हमलावर ड्रोन और मानव तस्करी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए हाई-टेक ड्रोन निगरानी करेंगे।
मेला परिसर में पुलिस के घुड़सवार जवान लगातार गश्त करेंगे।