DSPMU Student Death in Accident : रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर प्लांडू के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में स्कूटी पर सवार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU) के एक छात्र की मौत (Death) हो गई। वहीं जबकि स्कूटी पर सवार दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतक युवक की पहचान करमटोली निवासी 19 वर्षीय माही कौशल खलखो के रूप में हुई है। माही श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में BA प्रथम वर्ष का छात्र था।
वहीं घायलों में एक लड़की माही की ही क्लासमेट है जो कांटाटोली में रहती है। एक अन्य लकड़ी की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
पिकनिक मनाने के लिए निकला था युवक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी पर एक युवक और दो लड़कियां रामपुर से सिदरौल की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
मृतक युवक के पिता निषुष खलखो ने बताया कि माही दोपहर 12 बजे स्कूटी लेकर दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए निकला था।
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा। पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
घटना से मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।