Earthquake : आज मंगलवार की सुबह 6:37 बजे Jharkhand, Bihar और बांग्लादेश में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र Nepal के लोबुचे के पास, तिब्बत-नेपाल सीमा पर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। वहीं तिब्बत (Tibet) में भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल की सीमा के निकट तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत (Death) की सूचना है।
हालांकि अन्य जगहों पर अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों ने इन्हें लंबे समय तक महसूस किया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप के दौरान अपने अनुभव साझा किए हैं।
सुबह-सुबह आए इस भूकंप के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, जबकि कुछ लोग झटकों के कारण घरों से बाहर निकल आए।