CM Hemant Soren Hearing : मुख्यमंत्री Hemant Soren के ED के समन (Summon) की अवहेलना से जुड़े मामले में उनकी ओर से दाखिल सशरीर उपस्थिति से छूट से संबंधित याचिका पर अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
Jharkhand High Court की ओर से पूर्व में पारित स्थगन आदेश की वजह से मामले में सुनवाई टल गयी।
इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 20 जनवरी निर्धारित की है। मामले में MP-MLA की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की बेंच में सुनवाई चल रही है।
इससे पूर्व अदालत ने गत 11 नवंबर को सुनवाई के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
25 नवंबर को फैसला सुनाते हुए अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 दिसंबर को अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
इससे पूर्व ED की ओर से अदालत में जवाब दाखिल किया गया था। हेमंत सोरेन की ओर से उनके अधिवक्ता ने पांच जुलाई को उक्त मामले में व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति में छूट से संबंधित याचिका दाखिल की थी।
मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ उपस्थिति को लेकर समन जारी है। गत तीन जून को CJM कृष्ण कांत मिश्रा ने यह मामला MP-MLA कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था।
पूर्व में CJM कोर्ट द्वारा मामले में संज्ञान लिए जाने के बावजूद भी हेमंत सोरेन की उपस्थिति कोर्ट में नहीं हुई थी। मामले में हेमंत सोरेन की ओर से CJM कोर्ट के समन आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।
इस संबंध में ED की ओर से शिकायतवाद संख्या 3952/2024 CJM कोर्ट में दाखिल की गई है।