Ranchi Sadar CO Suspended : राज्य सरकार ने घूसखोरी के मामले में पकड़े गए Ranchi सदर अंचल अधिकारी (CO) मुंशी राम को निलंबित (Suspend) कर दिया है।
भू-राजस्व विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसके अनुसार निलंबन की अवधि 2 जनवरी से प्रभावी मानी जाएगी।
घर से 11.42 लाख रुपये नकद बरामद
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुंशी राम को 37 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) किया था।
गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की, जहां से 11.42 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे।
बड़गाईं CO को सौंपी गई जिम्मेदारी
इस घटना के बाद प्रशासन ने बड़गाईं CO शिवशंकर पांडेय को रांची शहर अंचल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें निर्देश दिया है कि शहर अंचल के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि दाखिल-खारिज, प्रमाण पत्र और अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।