Dead Body found in Lodge : लोहरदगा (Lohardaga) जिले के सदर थानांतर्गत न्यू रोड स्थित एक लॉज (Lodge) के कमरे से आज मंगलवार की सुबह एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया गया।
मृतक की पहचान राणा चौक धोबी मोहल्ला रोड निवासी राम प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजीव कुमार गुप्ता (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुमार लॉज में 24 घंटे के लिए ठहरा था। जिसके बाद आज मंगलवार की सुबह जब राजीव ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो लॉज कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर राजीव का शव पड़ा मिला।
जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि राजीव कुमार लॉज में 24 घंटे के लिए ठहरा था लेकिन उसकी एंट्री लॉज के रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक लॉज के कर्मचारियों का परिचित था, जिसके कारण एंट्री नहीं की गई थी।
शादी के बाद से तनाव में था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, राजीव कुमार की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था। इसके बाद से ही वह किसी बात को लेकर तनाव में था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और युवक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।