WhatsApp Number for Complain : राजधानीवासियों के लिए Ranchi जिला प्रशासन ने जनसुविधा में एक अहम कदम उठाते हुए ‘अबुआ साथी’ (Abua Sathi) नाम से एक नई पहल की शुरुआत की है।
इस पहल के तहत नागरिक अब अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे WhatsApp नंबर 9430328080 पर भेज सकते हैं।
रांची के DC Manjunath Bhajantri ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के माध्यम से इस पहल की जानकारी साझा की।
इस नई व्यवस्था से नागरिकों को जनता दरबार में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उनकी शिकायतों के समाधान में गति और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया
नागरिक अपनी शिकायतें व्हाट्सएप पर लिखित या ऑडियो-वीडियो के माध्यम से भेज सकते हैं। शिकायत दर्ज कराते समय नाम और संपर्क विवरण साझा करना अनिवार्य होगा ताकि समाधान के बाद शिकायतकर्ता को कार्रवाई की जानकारी दी जा सके।