School Students Accident in Ramgarh : रामगढ़ (Ramgarh) के गोला थानांतर्गत तिरला चौक स्थित दामोदर होटल के पास आज बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में चार स्कूली बच्चों की मौत (Death) हो गई।
वहीं कई बच्चों की हालत गंभीर है। सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल (Goodwill Mission School) के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार बच्चों को गंभीर चोट आई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
ऑटो चालक ने की लापरवाही
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार तिरला चौक के पास ऑटो चालक बिना दाएं-बाएं देख हाईवे पर कर रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ट्रक चालक ने काफी हद तक ऑटो को बचाने का प्रयास किया लेकिन ऑटो सड़क के बीचों-बीच आ गई।
स्कूलों को बंद रखने के आदेश का उल्लघंन
बताते चलें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड में शीत लहर और ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
लेकिन इसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल के प्रबंधन ने कक्षाएं जारी रखी। इससे सरकार के आदेश के उल्लंघन का एक बड़ा मामला उजागर होता है।