Suspected Al Qaeda terrorist arrested : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और झारखंड ATS की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलकायदा (Al Qaeda) के संदिग्ध आतंकी (Terrorist) शाहबाज अंसारी (Shahbaz Ansari) को राजधानी Ranchi के चान्हो इलाके से गिरफ्तार किया है।
शाहबाज अंसारी दिल्ली स्पेशल सेल के कांड संख्या 301/24 का अभियुक्त है। झारखंड ATS के SP ऋषभ झा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
चितरी गांव से हुई गिरफ्तारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहबाज अंसारी अपने गांव चितरी आया हुआ था, जो रांची-लोहरदगा बॉर्डर पर स्थित है।
जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही झारखंड ATS और दिल्ली स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पिछले साल भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
बताते चलें 2024 में अलकायदा से जुड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए झारखंड, दिल्ली और राजस्थान में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी।
झारखंड ATS ने उस दौरान आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जबकि राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा गया था। अधिकांश गिरफ्तारियां Jharkhand से हुई थीं।