Ranchi Police Arrest Kanhaiya Kumar : ब्राउन शुगर के कारोबार के सरगना कन्हैया कुमार सहित तीन तस्करों को रांची की सुखदेव नगर थाना पुलिस (Ranchi Police) ने गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 11.48 ग्राम ब्राउन शुगर, चार मोबाईल फोन, बाइक और दो हजार 300 रुपये नकदी बरामद किया गया है।
इन लोगों की हुई गिरफ़्तारी
City SP राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास ब्राउन शुगर का मुख्य सरगना कन्हैया कुमार और उसके साथी खरीद-बिक्री कर रहे हैं।
सूचना के बाद कोतवाली DSP के नेतृत्व में छापेमारी कर सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में अरगोड़ा निवासी कन्हैया कुमार, हिमांशु ठाकुर और राकेश कुमार शामिल हैं।
भाभी जी के लिए करता था काम
City SP के मुताबिक, सभी आरोपितों ने पूछताछ करने पर बताया कि कन्हैया कुमार के जरिए सासाराम की भाभी जी से ब्राउन शुगर लेकर रांची लाते हैं। इसके बाद ये दोनों और अन्य लड़कों के माध्यम से विद्यानगर, करम चौक, हरमू मैदान, अरगोड़ा, हिनु, रांची स्टेशन के पास ब्राउन शूगर बिक्री करवाते हैं।
कन्हैया कुमार ब्राउन शूगर ज्यादातर अपने लड़कों के माध्यम से बेचता है। पुलिस कन्हैया कुमार को काफी समय से खोज रही थी। गिरफ्तार कन्हैया के खिलाफ रांची के सुखदेवनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मामले पूर्व से दर्ज हैं।