Dhanbad Violence : धनबाद (Dhanbad) जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई हिंसक झड़प के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के SSP ने लापरवाही के आरोप में मधुबन थाना प्रभारी पिकु प्रसाद (Piku Prasad) और धर्माबांध थाना प्रभारी कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बताते चलें यह घटना 9 जनवरी को मधुबन के बाबूडीह गांव में हिलटॉप आउटसोर्सिंग की चारदीवारी बनाने के दौरान हुई थी।
सीमांकन को लेकर दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। झड़प मोहम्मद शेख तौहीद उर्फ डब्ल्यू और JMM नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुई थी।
इस झड़प के दौरान बाबूडीह निवासी सुभाष सिंह को गोली लगने की सूचना मिली, वहीं उपद्रवियों ने AJSU पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी।
झड़प में बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी ने बरती लापरवाही
SSP कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि घटना के दौरान थाना प्रभारियों की ओर से लापरवाही बरती गई, जिसके कारण स्थिति बिगड़ी।
उपद्रव को रोकने में पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए दोनों थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।