HMPV Ranchi Alert: रांची सदर अस्पताल में HMPV (Human Metapneumovirus) ने निपटने के लिए अस्पताल में 30 बेड रिज़र्व किए गए हैं। रांची सिविल सर्जन ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों के मिलने पर इन बेड पर उनका इलाज किया जाएगा।
सभी आरक्षित बेड ऑक्सीजनयुक्त हैं। सांस की तकलीफ या मरीजों के गंभीर होने की स्थिति में उन्हें बेहतर सुविधा दी जाएगी। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह काम कर रहा है।
CS ने कहा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जंबो सिलेंडर, सामान्य छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। किसी भी हालात से निपटने के लिए सदर अस्पताल के पास बड़ी संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं। CS ने कहा, इस सामान्य वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।
रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल रिम्स भेजे जाएंगे। हालांकि यहां सीमित लोगों की ही जांच होगी। कोरोना की तरह पकड़ कर जांच नहीं की जाएगी।
सदर में अन्य पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मिलेगी। अगर HMPV के मामले बढ़े तो सदर में भी जांच की जाएगी।