Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी के कोर्ट में Dalima Cement Limited की ओर से दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी जताई कि बार-बार आदेश देने के बाद भी जवाब दाखिल नहीं किया गया है।
सरकार की ओर से फिर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए सरकार पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। अदालत ने उक्त राशि झारखंड State Legal Services Authority में जमा करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को निर्धारित की गई है।