Punishment on Celebrate Pen Day : धनबाद (Dhanbad) जिले के डिगवाडीह स्थित कार्मल स्कूल (Carmel School) में 9 जनवरी को घटित एक शर्मनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाए गए हैं कि स्कूल में “पेन डे” (Pen Day) मनाने पर 10वीं की छात्राओं को Principal) ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए शर्ट (Shirt) उतारने के लिए मजबूर किया। और फिर सभी छात्राओं को केवल ब्लेजर (Blazer) में घर भेज दिया।
इस घटना से छात्राएं बेहद असहज और आहत हो गईं।
प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी होने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में छात्राओं के परिजन स्कूल के खिलाफ आवाज उठाने पहुंचे।
उन्होंने घटना को मानसिक उत्पीड़न करार देते हुए दोषी प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिजनों ने बताया कि इस शर्मनाक घटना के दौरान स्कूल में पुरुष शिक्षक भी मौजूद थे, जिससे बच्चियों की असहजता और बढ़ गई।
परिजनों ने स्पष्ट किया कि “पेन डे” एक परंपरा है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने सहपाठियों के साथ अंतिम दिन की यादें साझा करते हैं। इसे अनुशासनहीनता मानकर बच्चियों को शर्मिंदा करना पूरी तरह अनुचित है।
विधायक रागिनी सिंह ने प्रिंसिपल की हरकत को बताया शर्मनाक
मामले में झरिया (Jharia) की विधायक Ragini Singh ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा, “एक महिला प्रिंसिपल द्वारा बच्चियों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक है। यह न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। प्रिंसिपल को तुरंत उनके पद से हटाया जाना चाहिए।”
जांच के लिए विशेष टीम गठित
वहीं उपायुक्त ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि टीम सभी पक्षों की जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।