Ratu : रातू थाना क्षेत्र के बाजपुर ग्राम निवासी महावीर उरांव अपनी पत्नी परनी कुमारी के लापता हो जाने के संबंध में शुक्रवार को रातू थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उसने अपनी भाभी के भाई सुशांत लकड़ा पर अपनी पत्नी का अपहरण करने का शक जताते हुए पुलिस से गुहार लगाई है।
आवेदन में उसने कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ विगत 7 जनवरी को सुबह 10 बजे दलादिली चौक पहुंचे। वहां से उनकी पत्नी अपने मौसी घर जाने की बात कह कर निकली, जहां वह नहीं पहुंची। शाम को Phone करने पर उसने फोन नहीं उठाया। इससे परेशान होकर वह अपने सभी मित्रों परिचितों व रिश्तेदारों के यहां उसकी खोजबीन की मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चला।